12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति आदिल खान संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत, लिपलॉक करते हुए शेयर किया वीडियो

Rakhi Sawant Liplock Video with Adil Durrani : राखी सावंत इन दिनों आदिल खान के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी का खुलासा किया। अब उन्होंने पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह आदिल को लिपलॉक कर रहीं हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 14, 2023

rakhi_sawant_shares_liplock_kissing_with_adil_khan_durrani_after_marriage_romantic_video_viral.jpg

Rakhi Sawant Liplock Video with Adil Durrani

Rakhi Sawant Marriage : एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह करने के बाद से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी शादी का सीक्रेट शेयर किया था। राखी ने बताया था कि सात महीने पहले आदिल संग उनकी शादी हो चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने इस्लाम धर्म को कुबूल करते हुए अपना नाम भी बदल दिया है। जैसे ही फैंस को यह बात पता चली तो सभी हैरान रह गए। कई लोगों ने जहां राखी और आदिल के इस रिश्ते को अपना प्यार दिया तो वहीं कुछ ने कपल को ट्रोल भी किया। लेकिन राखी ने इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए आदिल संग अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने पति आदिल खान के साथ रोमांस कर रही हैं। वीडियो में दोनों लिपलॉक कर रहे हैं। आदिल ब्लैक कोट-पैंट पहना हुआ है जबकि राखी ने रेड ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन पहनी है। इसके साथ हैवी मेकअप और सिल्वर हील्स पहनी हैं। बता दें कि राखी सावंत ने ब्रांड फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - पठान बायकॉट करने वालों को शाहरुख खान के फैंस ने दिखाया ठेंगा, एडवांस में बुक किए इतने टिकट!

कई सारे फैंस राखी सावंत को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही कपल पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने राखी की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, इस्लाम की शहजादी। वहीं दूसरे येजर ने उन्हें न्यू मुस्लिम कपल भी कहा। हालांकि एक यूजर ने लिखा, यह किसी की नहीं हुई...आप वही उम्मीद इससे कैसे रख सकते हैं। तलाक के लिए तैयार रहियेगा।

गौरतलब है कि राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान संग अपनी शादी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 में आदिल खान संग कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, अभी तक मीडिया में इस बात को छिपाकर रखा था क्योंकि आदिल शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे। राखी ने सार्वजनिक तौर पर सात महीने बाद शादी का खुलासा किया लेकिन आदिल ने तब भी इस पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह 10 दिन बाद इस पर बात करेंगे।

यह भी पढ़े - फिनाले से पहले अब्दू रोजिक की हुई घर से छुट्टी, फूट-फूटकर रोए शिव और साजिद खान