20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया बच्चन ने की मर्यादार की रेखा पार, पार्लियामेंट में उपराष्ट्रपति को उंगली दिखाई तो भड़के लोग!

Jaya Bachchan Angry Video : जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। जिसके बाद लोग उनकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा देखने को मिला। वीडियो में वह राज्यसभा सत्र के दौरान भड़कते हुए दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 12, 2023

ruckus_on_jaya_bachchan_showing_finger_to_the_vice_president_in_parliament_people_get_angry_watch_video.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्ग्ज एक्ट्रेस और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्से के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनके निशाने पर पैपाराजी नहीं बल्कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आ गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री (Jaya Bachchan Angry) राज्यसभा सत्र के दौरान भड़कते हुए दिखाई दे रही हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स उनके खिलाफ जमकर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। साथ ही उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला...


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक, जया बच्चन राज्यसभा सत्र के दौरान मौजूद रहीं। इस बीच वीडियो में वह सदन में चेयर की ओर उंगली उठा कर कुछ कहती दिखाई दे रही हैं। राज्यसभा में उस वक्त उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चेयर पर नज़र आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन काफी गुस्से उंगली दिखाते हुए जाती दिखाई दे रही हैं। जबकि उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ सीट से खड़े होकर सभी से अपनी सीट पर बैठने को कह रहे हैं। लेकिन अभिनेत्री अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं।

यह भी पढ़े - पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना

वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया है। सदन में समाजवादी पार्टी की सांसद के इस व्यवहार की ट्विटर पर लोग आलोचना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने वीडियो का वो क्लिप शेयर किया है, जिसमें जया बच्चन चेयर की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जया बच्चन ने फिर से अपना गुस्सा दिखाया और संसद में मर्यादा की रेखा पार की।' दूसरे ने लिखा, 'ये जया बच्चन कभी खुश होती है? उनके चेहर पर हमेशा झुंझलाहट रहती है, हमेशा पब्लिक में लड़ाई करती रहती हैं। अपनी फिल्मों में तो वो हमेशा एक स्वीट सी मुस्कुराती हुई किरदार में दिखती हैं। मैं सोच रही हूं कि उनमें इतनी कड़वाहट क्यों है। उनके आसपास रहना एक दर्द है।'

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं जब अभिनेत्री जया बच्चन को गुस्से में देखा गया है। इससे पहले भी पिछले महीने उनका एक वीडियो आया था, जिसको लेकर उनके व्यवहार की आलोचना हुई थी। वीडियो में वह पति अमिताभ बच्चन के साथ किसी इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने पैपाराजी पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। दरअसल, एक्ट्रेस उस समय पैपाराजी से तस्वीरें न लेने को कह रही थीं।

यह भी पढ़े - DDLJ के दोबारा रिलीज होने पर भड़के शाहरुख खान, बोले- इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना और तुम लोग...