
Saif Ali Khan slit hand to prove his love for kareena kapoor during Tashan movie shoot
Saif Kareena Love Story : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल माने जाते हैं। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। अब कपल के दो बच्चे हैं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की लवस्टोरी (Saifeena Love Story) शुरू कैसे हुई। ये तो जगजाहिर था कि सैफ के दिल में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लिए प्यार था। यही वजह थी कि एक बार उन्होंने करीना के सामने अपना प्यार साबित करने के लिए कुछ ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे देखकर खुद एक्ट्रेस भी शॉक्ड रह गईं थी।
फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान का किस्सा
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareen Kapoor) की लव स्टोरी बेहद रोमांचित करने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुआ कुछ ऐसा था कि सैफ और करीना दोनों ही ग्रीस में अपनी फिल्म 'टशन' (Tashan) की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बीच फिल्म की स्टारकास्ट एक गेम खेल रही थी। इसी दौरान करीना कपूर (Kareen Kapoor) की दोस्त ने सैफ से सवाल किया था कि वह एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा क्रेजी चीज क्या कर सकते हैं।
प्यार साबित करने के लिए काट लिया था हाथ
करीना की दोस्त के सवाल पूछने पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ऐसी हरकत की जिसने सभी को हिला कर रख दिया था। मीडिया हाउस के एक सोर्स ने बताया कि उस समय सैफ ने तेजी से बिना कुछ सोचे चाकू उठाया और हाथ पर मार लिया था। जिसे देख करीना और उनकी दोस्त शॉक रह गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सैफ ने करीना के लिए अपना प्यार साबित करने के लिए चाकू से अपना हाथ काट डाला था।
सैफ ने सेट पर सभी को दिया था ये बहाना
हालांकि ये किस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ था। शूटिंग के अगले दिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जब फिल्म 'टशन' के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने सभी को सेट पर यह बहाना दिया कि उनका हाथ ग्लास के टूट जाने से चोटिल हो गया है। जिसे देख कहीं ना कहीं करीना के दिल में वह घर कर गए थे। कुछ इस तरह से ही दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
Updated on:
29 Nov 2022 10:35 am
Published on:
29 Nov 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
