
Salman Khan film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser to be Released with Shahrukh Khan film Pathaan
Salman Khan Film : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) के रिलीज होने में कुल चार दिन बचे हैं। 25 जनवरी को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में ग्रैंड एंट्री लेगी। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कि पठान की रिलीज के साथ ही मेकर्स दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देने का प्लान बना रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser) का टीजर भी रिलीज कर सकते हैं। अगर वाकई ऐसा हो गया तो बड़े पर्दे पर दो खान्स को एक-साथ देखना फैंस के लिए वाकई टू मच फन हो जाएगा।
दरअसल, सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल ही फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। जिसमें सलमान खुले लंबे बालों में दिखाई दिए थे। उनका यह लुक दर्शकों को भी काफी पसंद आया था। उन्हें देखने के बाद से ही फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ जारी किया जा सकता है। फिल्म के मेकर्स ने 1 मिनट 45 सेकंड का टीजर तैयार कर लिया है। ये पहला मौका होगा जब लोगों को सलमान की किसी का भाई किसी की जान की पहली झलक देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि सलमान खान के पास 'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा 'टाइगर 3' (Tiger 3) भी है। इस फिल्म को साल 2023 में ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस बार फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी। वहीं इस बार टाइगर 3 में सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी एक्शन करते दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान साउथ में भी डेब्यू करने वाले हैं। वह चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे।
Published on:
21 Jan 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
