
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सास और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra)का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सेलेब्स भी रानी मुखर्जी के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक्टर सलमान खान भी काफी इमोशनल हो गए। इस बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है।
पामेला चोपड़ा के निधन के चलते सलमान खान ने बडा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपनी फिल्म की स्पेशल सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग को कैंसिल करने का फैसला कर लिया है। जाहिर है कि सलमान खान और चोपड़ा फैमिली के बीच काफी गहरा रिश्ता रहा है। यशराज बैनर के साथ सलमान खान ने सुल्तान, टाइगर सीरीज, पठान जैसी कई फिल्में की हैं।
चोपड़ा फैमिली के साथ अपने इन्हीं रिलेशन के चलते सलमान खान ने ये बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि वे अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं रखेंगे। जाहिर है कि इस फिल्म से सलमान 3 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। गानें और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
गौरतलब है कि फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल जैसे सितारे अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
Published on:
20 Apr 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
