
संजय दत्त के प्रसंशको के लिए खुशखबरी है कि उनका अभिनेता जल्द बाहर आने वाले हैं। पुणे की यरवडा जेल में मुंबई बम धमाकों में दोषी करार दिए जाने के चलते सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इसी साल जेल से रिहा हो जाएंगे।
संजय दत्त की सजा इस साल दिसंबर में खत्म हाने जा रही है।संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हाल ही में पुणे की यरवदा जेल में अपने पति से मिलने गई थीं। वे बेहद खुश हैं कि इस साल के अंत तक संजय जेल से बाहर होंगे।
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने कहा, 'मैं अभी पिछले वीकेंड पर संजय से मिली थी और आशा है सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल दिसंबर के महीने में संजय रिहा होकर घर आ जाएंगे और इक्रा और शाहरान के साथ क्रिसमस मनाएंगे।
संजय दत्त की रिहाई को लेकर यह भी चर्चा है कि संजय ने पिछले महीनों में जो फर्लो की छुट्टियां ली हैं उसेक चलते शायद उनकी सजा में कुछ और दिन बढ़ाए जा सकते सकते हैं।फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पहले खबरें थीं कि वे अगस्त तक या सितंबर की शुरुआत तक अपनी सजा खत्म कर लेंगे। फिर परिवार के ही एक सदस्य का बयान आया कि वे 2016 की शुरुआत तक ही जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि मान्यता की बीमारी के कारण जेल से काफी लंबे समय के लिए उन्हें बाहर रहना पड़ा था।
जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त सबसे पहले डायरेक्टर उमेश शुक्ल की फिल्म 'ओह माय गॉड' की सीक्वल करेंगे

Published on:
12 Jun 2015 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
