विवादों के बीच रखी गई पठान की खास स्क्रीनिंग, फैमिली संग फिल्म देखने पहुंचे शाहरुख खान
मुंबईPublished: Jan 17, 2023 10:38:05 am
Shah Rukh Khan watch pathaan special screening with Family : शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। बीते दिनों ही मेकर्स ने फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी। यह स्क्रीनिंग मेकर्स ने शाहरुख की फैमिली के लिए खासतौर पर रखीं थी।


Shah Rukh Khan watch pathaan special screening with Family
Pathaan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने भी फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब बस इंतजार है कि फिल्म कब पर्दे पर दस्तक देगी। इसी बीच किंग खान अपनी फैमिली के साथ पठान की खास स्क्रीनिंग (Pathaan Screening) को एन्जॉय करने पहुंचे। दरअसल, मेकर्स ने शाहरुख की फैमिली के लिए पठान की खास स्क्रीनिंग रखी थी। जहां एक्टर फैमिली संग पहुंचे।