
बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जाॅन अब्राहम (John Abraham) की ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ओटीटी प्रीमियर हो चुका है। खुद एक्टर शाहरुख खान ने इस बात की घोषणा की है। कुछ देर पहले ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जनकारी दी है कि पठान की पार्टी अब प्राइम वीडियो पर। जाहिर है कि शाहरुख की फिल्म की ग्रैंड सफलता के बाद से ही दर्शक पिछले काफी समय से ओटीटी पर 'पठान' (Pathaan Relese in OTT) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद फाइनली फिल्म का प्रीमियर ओटीटी पर कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिनों ही शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान' के ओटीटी प्रीमियर की घोषणा अनोखे अंदाज में की थी। उन्होंने प्राइम वीडियो द्वारा साझा की गई एक क्लिप में काॅमेडियन भुवन बाम से बात करते हुए फिल्म की घोषणा की थी। वीडियो क्लिप में शाहरुख खान को पठान के रूप में दिखाया गया था।
क्लिप में शाहरुख खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपनी कुर्सी के पेटी बांध लोए क्यों की पठान आ गया हैए सिर्फ प्राइम वीडियो पर। वह फिर लाइनों से चिढ़ जाते हैं और भुवन से कहते हैं कि उन्हें कुछ नया करने की जरूरत है। हालांकि भुवन कुछ पंक्तियां शाहरुख को पसंद नहीं आती हैं।
मैटर को अपने हाथ में लेते हुए शाहरुख खान, भुवन से कहते हैं कि मैं तुम्हें दिखाता हूं। सुपरस्टार कैमरे के सामने जाते हैं और अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि पठान देखें सिर्फ प्राइम वीडियो पर। गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम भी हैं।
Published on:
22 Mar 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
