
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी 'पठान' (Pathaan) की रिलीज के बाद दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जवान की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, ऐसी चर्चा है कि वह इंडस्ट्री को टाटा-बॉय कर देंगी। जाहिर है कि साउथ की फीमेल सुपरस्टार नयनतारा साउथ की बेहतरीन अदाकारा हैं और वो कई एक्टर्स से मंहगी हैं। वह पहली बार शाहरुख खान के साथ 'जवान' में दिखाई देने वाली हैं। जिसके निर्देशक एटली कुमार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara In Jawan) का फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के पीछे का कारण उनका परिवार बताया जा रहा है। नयनतारा के जुड़वा बच्चे हैं और इसलिए बच्चों को समय देने के लिए एक्ट्रेस ने यह फैसला लिया है। हालांकि उनके इस फैसले ने फैंस का दिल जरूर तोड़ दिया है। हालांकि इस सबको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नयनतारा की तरफ से नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े - शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज डेट टली! फैंस को करना होगा इंतजार
वहीं कहा ये भी जा रहा है कि नयनतारा इंडस्ट्री को छोड़ने से पहले अपनी सभी आने वाली फिल्मों को खत्म करेंगी और बाद में प्रोडक्शन पर फोकस करेंगी। फिलहाल एक्ट्रेस इस बात का आधिकारिक तौर पर कब ऐलान करेंगी यह देखना होगा।
गौरतलब है कि नयनतारा ने निर्देशक विग्नेश सिवन से लव मैरिज की थी। शादी के बाद वह सरोगेट मदर के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। जवान को लेकर है चर्चा शाहरुख खान की धमाकेदार अपकमिंग फिल्म जवान से नयनतारा का नाम जुड़ रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में वो कमाल का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। हालांकि वो किरदार कैसा होगा इसका खुलासा फिल्म कि रिलीज के बाद ही होगा।
यह भी पढ़े - पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना
Published on:
23 Feb 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
