22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान की रिलीज से पहले वैष्णों देवी पहुंचे शाहरुख खान, आधी रात मां के दरबार में लगाई हाजिरी

Shah Rukh Khan visit Mata Vaishno Devi : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अगले महीने जनवरी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच एक्टर शाहरुख खान माता वैष्णों देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 12, 2022

shahrukh_khan_reach_mata_vaishno_devi_temple_before_release_pathaan_movie_says_report.jpg

Shah Rukh Khan visit Mata Vaishno Devi

Saha Rukh Khan Pathaan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Saha Rukh Khan) के लिए आने वाला साल 2023 काफी खास होने वाला है। साल के पहले ही महीने जनवरी में उनकी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होगी। इस बीच खबर है कि एक्टर अपनी फिल्म पठान की रिलीज से पहले आधी रात में कुछ साथियों के साथ मां वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाकर आए हैं। जाहिर है कि इन दिनों जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों पर ग्रहण लगा है। एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। सोशल मीडिया पर काफी समय से बायकॉट अभियान भी चल रहा है। ऐसे में मेकर्स और स्टार्स डरे हुए हैं और अपनी फिल्में हिट कराने के लिए कई तरह के जतन और उपाय कर रहे हैं। इसलिए शाहरुख खान भी माता वैष्णों देवी के दरबार में हाजिरी लगाने चले गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के रीलीज से पहले (Saha Rukh Khan Mata Vaishno Devi) आधी रात को माता वैष्णों के दरबार में पहुंचे थे। इस बीच एक्टर की मां के दरबार में जाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख रविवार देर रात अपने कुछ साथियों के साथ मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे और और मां के चरणों में हाजिरी लगाई। इससे पूर्व वह देर रात कटड़ा के एक होटल में पहुंचे और कुछ देर विश्राम के उपरांत वाहन में सवार होकर नए ताराकोट मार्ग से आदिकुंवारी तक गए।

यह भी पढ़े - सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होंगे ये सेलेब्स, गेस्ट लिस्ट से इस एक्ट्रेस का नाम गायब

वहीं शाहरुख से पहले एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। तस्वीरों में एक्टर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ आरती और कलश पूजन कर रहे थे। आमिर ने बाकायदा माथे पर तिलक लगाया था और आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में पूजा करते नजर आए थे।

गौरतलब है कि मां वैष्णों देवी के दरबार में हाजिरी लगाने से पहले शाहरुख खान का उमराह (Saha Rukh Khan Umrah) करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अहराम (उमराह करने के वक्त पहना जाना वाला कपड़ा) बांधे हुए थे। बता दें कि शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्मों, 'पठान', 'जवान' और डंकी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म की है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

यह भी पढ़े - आलिया भट्ट ने फनी पोज देते हुए शेयर की बाथरूम पिक्चर्स, दीपिका पादुकोण ने की खिंचाई