
Shakti Kapoor
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड गलियारों में चचा है कि श्रद्धा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा से शादी करने जा रही हैं। यह खबरों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। श्रद्धा की शादी की खबरें जैसे ही शक्ति कपूर को लगी तो उन्होंने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शक्ति कपूर ने कहा है कि इन खबरों में कोई दम नहीं है और कोरी अफवाह है। उन्होंने श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये सभी खबरें गलत हैं। इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है।' बेटी की शादी खबरों पर शक्ति कपूर ने कहा, 'श्रद्धा अभी 4-5 साल तक शादी के बारे में सोच नहीं सकती क्योंकि उसका पूरा फोकस सिर्फ अपने कॅरियर पर है।'
आपको बता दें कि इससे पहले भी श्रद्धा का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है और उनमें कोई सच्चाई नहीं थी। बताया जा रहा है कि श्रद्धा के पिता और रोहन के पिता अच्छे दोस्त है और उनकी फैमिली के साथ आना—जाना रहता है।
बता दें कि श्रद्धा अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही वो जल्द ही फिल्म ‘साहो’ में सुपरस्टार प्रभास के साथ नज़र आएंगी।
Published on:
23 Mar 2019 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
