scriptSidharth Malhotra Kiara Advani grand reception in Mumbai at st regis hotel couple spending money like water | सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला | Patrika News

सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला

locationमुंबईPublished: Feb 09, 2023 02:32:58 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Sidharth-Kiara Reception : बी-टाउन के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिलहाल दिल्ली में आज रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इसके अलावा कपल मुंबई में भी शानदार पार्टी देगा। जिसके लिए दोनों पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।

sidharth_malhotra_kiara_advani_grand_reception_in_mumbai_at_st_regis_hotel_couple_spending_money_like_water.jpg
बॉलीवुड का पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में एक-दूसरे के साथ अपनी परमानेंट बुकिंग कर चुके हैं। मतलब ये कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन बुधवार को ही कपल दिल्ली लौटा है, जहां सिद्धार्थ के परिवार ने अपनी बहू यानी कियारा आडवाणी का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। अब फैंस को कपल के रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिड और कियारा दो रिसेप्शन देने वाले हैं। 9 फरवरी को यह कपल दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा और 15 फरवरी को मुंबई में अपना दूसरा वेडिंग रिसेप्शन करने वाला है। इस बीच खबर है कि दोनों अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.