जब सूरज बड़जात्या ने Salman Khan को सरेआम दिखाया था फिल्म से बाहर का रास्ता, हो गई थी बेज्जती
मुंबईPublished: Nov 13, 2022 10:20:11 am
Sooraj Barjatya and Salman Khan : डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान को उसके पहले स्क्रीन टेस्ट के बाद रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि 5 महीने बाद प्रेम के रोल के लिए उन्हें ही वापस बुलाया गया था।


Sooraj Barjatya rejected Salman Khan first screen test for maine pyar kiya
Sooraj Barjatya and Salman Khan : बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) हमेशा से ही पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने पूरे सात साल बाद कमबैक किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां सूरज ने ऐलान किया कि वह जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक नया प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। बता दें कि सलमान खान के साथ उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उनकी साथ में पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को पहले इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। ऐसा हम नहीं खुद डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कहा है।