
SS Rajamouli on South vs Bollywood
RRR : साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज होने के बाद से ही इतिहास रचना शुरू कर दिया। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचाई। सेलेब्स से लेकर आम लोगों ने फिल्म की खूब सराहना की। दर्शकों का यही प्यार फिल्म को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स तक ले गया। जहां 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में होने का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 मिला। हर ओर राजामौकी की तारीफ हो रही है। फिल्म के लीड एक्टर्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की तारीफ हो रही है। लेकिन इस बीच राजामौली के एक बयान पर हंगामा हो गया है।
जाहिर है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की सफलता ने देश का नाम रोशन कर दिया है। फिल्म को हर ओर से फैंस का प्यार मिल रहा है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को प्यार मिल रहा है। इसी बीच राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर एक बयान दिया है। जो अब हंगामा खड़ा कर रहा है। आपको बताते हैं कि आखिर इस बयान की क्या सच्चाई है।
दरअसल, एसएस राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा कि 'आरआरआर' बॉलीवुड फिल्म नहीं है। यह भारत के दक्षिण की एक तेलुगू फिल्म है, जहां से मैं आता हूं। लेकिन, मैं फिल्म को रोकने और आपको म्यूजिक और डांस दिखाने के लिए नहीं बल्कि फिल्म की कहानी आगे बढ़ाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं। राजामौली ने कहा कि अगर फिल्म के आखिर में आप कहते हैं कि मुझे तीन घंटे पता नहीं चले तो मुझे पता है कि मैं एक सफल फिल्म निर्माता हूं।'
राजामौली के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू कर दिया है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को भी साधारण करार दे रहे हैं। जाहिर है कि फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं। हालांकि आपको बता दें कि राजामौली ने यह बात क्षेत्रवाद की भावना से नहीं कही है। फिल्म निर्देशक ने अपनी फिल्म का परिचय देते हुए इस बात का जिक्र किया।
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इसी बात का एक क्लिप वायरल कर दिया है। लेकिन, पूरी बात सुनने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। राजामौली बॉलीवुड और साउथ फिल्म का अंतर समझाने के लिए कह रहे हैं कि, 'आप में से कुछ लोगों ने इंडियन फिल्में देखी होंगी। उनमें गाने और फाइट सीक्वेंस होते हैं। वो आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। फर्क बस ये है कि ये बॉलीवुड मूवी नहीं है। ये एक तेलुगु फिल्म है, जो कि साउथ इंडिया से आती है, जहां से मैं आता हूं।'
Published on:
14 Jan 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
