3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद उनके डॉग फज ने दुनिया को कहा अलविदा, भावुक हुए फैंस

Shushant Singh Rajput Dog : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब ढाई साल बाद उनके सबसे करीबी डॉग फज का निधन हो गया है। इस बात की एक्टर की बहन ने दी है। जिसके बाद से ही सुशांत के फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 17, 2023

sushant_singh_rajput_pet_dog_fudge_death_sister_priyanka_singh_share_emotional_post_fans_get_emotional.jpg

Shushant Singh Rajput Dog Fudge Death

Shushant Singh Rajput Dog Death : सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput Suicide) की मौत को करीब ढाई साल हो चुके हैं। उनकी अचानक हुई मौत ने फिल्म जगत से लेकर आम इंसान तक हर किसी को दंग कर दिया था। उनकी मौत पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल था। दरअसल, एक्टर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। भले ही आज एक्टर इस दुनिया में नहीं हों लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। इस बीच सुशांत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद उनके डॉग फज (Shushant Singh's Dog Fudge) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।

जाहिर है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने डॉगी फज के काफी करीब थे। वह अक्सर ही फज (Fudge) के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे। जिसमें उन्हें फज के साथ मस्ती करते देखा जाता था। लेकिन एक्टर के निधन के बाद उनके डॉगी फज का बहुत बुरा हाल हो गया था। वह न ही कुछ खाता था और न ही किसी के साथ खेलता था। वह गुमसुन रहने लगा था। अब खबर है कि फज (Fudge Death) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर ने सुशांत के फैंस को दुखी कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और फज के वीडियो शेयर कर भावुक हो रहे हैं।

यह भी पढ़े - सलमान खान के एक कॉल पर आदिल ने कुबूल किया राखी से निकाह, ड्रामा क्वीन बोलीं- भाई न होते तो..

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फज की मौत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने फज की दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर कर प्रियंका सिंह ने लिखा, 'फज आखिरकार तुम भी अपने दोस्त के पास स्वर्ग में चले गए। जल्द मिलूंगी। तब तक...मेरा दिल बुरी तरह टूट चुका है।' फज का 21 जनवरी को बर्थडे है, लेकिन इससे पहले ही फज की मौत हो गई।

फज की मौत की खबर आने के बाद से ही सुशांत के फैंस भावुक हो रहे हैं और प्रियंका सिंह को भी हिम्मत दे रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया है, 'मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है। उम्मीद है कि स्वर्ग में दोनों एक बार फिर मिल गए होंगे। फज और सुशांत ही एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते थे।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'दी प्लीज हिम्मत रखो। समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। इस खबर से दिल बुरी तरह टूट गया है। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। लेकिन खुशी की बात यह है कि अब फज अपने दोस्त के पास चला गया है।'

यह भी पढ़े - लेडी पठान बन मोनालिसा ने किया जबर डांस, कातिल मूव्स देख इंटरनेट पर मच गया बवाल!