
VARUN DHAWAN AND NATASA KALAL
वरुण धवन इंडस्ट्री के वह एक्टर हैं जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इंडस्ट्री में उनकी गिनती उन स्टार्स में होती है जो पल-पल की अपडेट सोशल मीडिया पर देते हैं। कभी अपने को स्टार्स के साथ तो कभी अपने पेट एनिमल के साथ, वह कुछ न कुछ हरकतें करते दिखाई दे जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी नताशा के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह पहली बार है जब उन्होंने नताशा को लेकर कोई वीडियो बनाया हो।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वरुण अपनी फिल्म कूली नं.1 के गाने तेरी भाभी खड़ी है, पर लिप्सिंक करते देखे जा सकते हैं। हालांकि वीडियो में नताशा किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दे रही हैं। इसे देखकर लग रहा हैं कि वीडियो काफी रेंडम है।
इस वीडियो में हीरो नं 1 ने एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है- 'तेरी भाभी खड़ी है.... मुझे नताशा को किसी और के साथ इसे शूट करने के लिए कहना पड़ा ताकि वो ऐसा करने के लिए मान जाए। हो सकता है कि वो मेरे साथ एक और रील आगे कभी न करे, लेकिन वो जानती है कि मुझे ये गाना कितना पसंद है और मैं कितना खुश हूं कि ये पूरे एक साल बाद ये गाना ट्रेंड कर रहा है'।
चूंकि ये पहली बार था कि नताशा दलाल पति वरुण धवन के साथ पहली बार किसी वीडियो में नजर आई थी, जिसके चलते वरुण के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बौछार सी आ गई हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं। इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने इस पर हार्ट और फायर इमोजी ड्रॉप कर प्रतिक्रिया दी है, उनके अलावा मौनी रॉय और मनीष पौल जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने इस साल जनवरी के महीने में शादी रचाई थी। कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। आगामी फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही अपनी अगली फिल्म भेड़िया लेकर फैंस के बीच नजर आएंगे।
Published on:
17 Dec 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
