7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘मर्दानी 2’ से मशहूर हुए विशाल जेठवा करेंगे काजोल के साथ वापसी

‘मर्दानी 2’ से मशहूर हुए विशाल जेठवा अपनी दूसरी फिल्‍म ‘सलाम वेंकी’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार उनकी भूमिका रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 2’ फिल्‍म के खलनायक से बिलकुल अलग और विविधता वाली होगी। जेठवा ‘सलाम वेंकी’ में वेंकटेश की भूमिका निभायेंगे, जिसमें उनका साथ देंगी काजोल। वे एक बार फिर से एक सामाजिक मुद्दे वाले ड्रामा में एक बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ काम करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Vishal Jethwa

जयपुर / ‘मर्दानी 2’ से मशहूर हुए विशाल जेठवा अपनी दूसरी फिल्‍म ‘सलाम वेंकी’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार उनकी भूमिका रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 2’ फिल्‍म के खलनायक से बिलकुल अलग और विविधता वाली होगी। जेठवा ‘सलाम वेंकी’ में वेंकटेश की भूमिका निभायेंगे, जिसमें उनका साथ देंगी काजोल। इस फिल्‍म का निर्देशन रेवती ने किया है। वे एक बार फिर से एक सामाजिक मुद्दे वाले ड्रामा में एक बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ काम करेंगे।


जेठवा ‘सलाम वेंकी’ में वेंकटेश बने है, जो कि एक डीजनरेटिव बीमारी डचेने मस्‍कुलर डिस्‍ट्रोफी से ठीक होने वाला एक मरीज है, वह अपने बचने की संभावनाओं पर डॉक्‍टर की भविष्‍यवाणी का सामना कर रहा है और अंगदान के मामले में भारतीय लीगल सिस्‍टम पर असर डाल रहा है। फिल्‍म के बारे में उन्‍होंने कहा, “यह सुनकर मैं काफी रोमांचित था कि मुझे काजोल मैडम के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। जब मैं नेरेशन के लिये गया, तब हमें कहानी सुनाते हुए हमारे राइटर को भावुक होते देखकर मैं दंग रह गया। मैं अपनी माँ के काफी करीब हूँ। जब मुझे पता चला कि यह असंभव चुनौतियों का सामना कर रहे माँ-बेटे की कहानी है, तब मैं तुरंत राजी हो गया। यह भूमिका मुझे अपनी शख्सियत का एक दूसरा पहलू सामने लाने का मौका दे रही है।


उन्‍होंने आगे कहा, “मैं उन भाग्‍यशाली एक्‍टर्स में से एक हूँ, जिन्‍हें रानी मुखर्जी मैम और काजोल मैम, दोनों के साथ काम करने का मौका मिला है। ये दोनों ही आज के जमाने की सिनेमा लीजेंड हैं। मैं इसे अपनी अच्‍छी किस्‍मत ही मानता हूँ और इतनी प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के सामने एक्टिंग में अपने हुनर को दिखाने का मौका पाकर बहुत खुश हूँ।”