
पिछले सप्ताह मुबंई में हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी में देश विदेश से बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे। इस मौके पर बी टाउन सेलेब्स ने भी पहुंचकर इवेंट में रंग जमाया। सेलिब्रेशन के दूसरे दिन बाॅलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ पहुंचे। जहां कपल ने मीडिया को जमकर पोज दिए। कपल की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच एक अन्य तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। तस्वीर में एक्टर गर्लफ्रेंड सबा की हील्स पकड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन मुकेश अंबानी के इवेंट अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हील्स को हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। ऋतिक सबा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इसके साथ ही नेटिजंस ऋतिक सबा की तस्वीर पर दिलचस्प रिएक्शन भी दे रहे हैं।
एक ओर जहां तस्वीर होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सबा के लिए काफी केयरिंग बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं। जाहिर है कि ऋतिक और सबा ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी है और हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया। दोनों साथ में दिखाई देते रहते हैं।
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट का बात करें तो एक्टर फिलहाल अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखेंगी। जबकि इसे डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद करेंगे। वहीं ऋतिक की अगली फिल्म 'वाॅर 2' भी पाइपलाइन में है। इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट हाल ही में आया है। जिसके मुताबिक, 'वाॅर 2' में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई है। यह दर्शकों के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।
Published on:
05 Apr 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
