19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या होता है ‘नाटू नाटू’ का मतलब? किसने दी आवाज, यहां जानें सब कुछ

Naatu Naatu Song : फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने इतिहास रच दिया है। इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर RRR की टीम को बधाई मिल रही है। ऐसे में आज हम आपको 'नाटू नाटू' का मतलब और इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी बताएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 13, 2023

what_is_meaning_of_naatu_naatu_who_is_singer_of_this_oscar_winning_song_know_everything_about_rrr_song.png

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पर फिल्माए गए इस गाने के ऑस्कर जीतने के बाद से ही देशभर में खुशी का माहौल है। आम लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सेलेब्स सोशल मीडिया पर 'आरआरआर' की टीम को बधाई दे रहे हैं। इस बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो हिंदी भाषा में सर्च कर रहे हैं कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है? साथ ही इस जादुई गाने को आवाज देने वाले सिंगर के बारे में भी जानना चाह रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको इस गाने से जुड़ी हर जरूरी बात बताएंगे।


आपको बता दें कि 'आरआरआर' का गाना 'नाटू नाटू' तमिल शब्द है। इस गाने को हिंदी भाषा में भी डब किया गया है, जिसका टाइटल 'नाचो नाचो' है। लेकिन गाने के तेलुगू वर्जन 'नाटू नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। कई लोग इसका अर्थ जानना चाह रहे हैं तो बता दें कि इसका हिंदी में अर्थ होता है 'नाचना'। इसे कन्नड़ में 'हल्ली नातु', तमिल में 'नट्टू कूथु' और मलयालम में 'करिन्थोल' के रूप में गाया गया है।

एतिहासिक गाना बन चुका 'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी (M. M. Keeravani) हैं। इन्होंने ही गाने को शानदार म्यूजिक दिया है। जबकि इसे चंद्रबोस ने लिखा है। उनके बड़े बेटे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने 'नाटू नाटू' गाने को अपनी आवाज दी है। प्रेम रक्षित ने इसे कोरियोग्राफ किया है। आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी।

यह भी पढ़े - नाटू-नाटू' को ऑस्कर मिलते ही खुशी से झूमे सेलेब्स, अजय देवगन-कंगना रनौत समेत इन स्टार्स ने दी बधाई

मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में 'नाटू नाटू' गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था कि इस सॉन्ग को कोरियोग्राफ करने में उन्हें दो महीने का समय लगा था। उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे। उनके लिए दोनों स्टार्स की एनर्जी मैच करना काफी मुश्किल था, इसलिए वो नर्वस भी थे, लेकिन एसएस राजामौली से लेकर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने उनका पूरा साथ दिया। करीब 43 रीटेक के बाद 20 दिनों में इस सॉन्ग को शूट किया गया और आज ये सारी मेहनत पूरी तरह से रंग लाई है।

गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' पिछले साल 24 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म RRR को 550 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया और फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसने ऑस्कर से पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता है।

यह भी पढ़े - नाटू-नाटू की कामयाबी से गदगद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कही दिल छू लेने वाली बात