
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा बनकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पेास्ट के जरिए अपने फैंस को दी है। शिवांगी ने बताया है कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन हो गया है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इस खबर के आते ही एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। हर कोई उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है।
बता दें कि शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही है। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा 'सभी को नमस्कार, कुछ दिन खराब रहे, मुझे किडनी में संक्रमण हो गया है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के सहयोग से स्टाफ और भगवान की कृपा से अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे जरूरी बात यह है कि लड़कियों को हाइड्रेटेड रहना है। आप सभी को प्यार और मैं बहुत जल्द एक्शन में वापस आऊंगी।
यह भी पढ़े - अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 में ऐसा होगा संजय दत्त का किरदार, एक्टर ने खुद किया कंफर्म
वहीं एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त भी कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ राजकुमारी! आपको ढेर सारा प्यार और इलाज। टीवी एक्टर धीरज धूपर ने भी कमेंट कर लिखा- अरे ध्यान रखना और जल्दी ठीक हो जाओ.. तुम्हें बहुत सारा प्यार और देखभाल भेज रहा हूं। रुबीना दिलैक ने लिखा- तेजी से ठीक हो जाओ। एक्टर अधविक महाजन ने लिखा- बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा... जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।
शिवांगी जोशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब तक कई शोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस 'बालिका वधू 2' और 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी नजर आ चुकीं हैं। जल्द ही दर्शक उन्हें 'बेकाबू' में देखेंगे। इस शो में उनके साथ ईशा सिंह (Eisha Singh), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और मोनालिसा (Monalisa) भी लीड रोल में हैं। ये शो 18 मार्च 2023 को कलर्स पर प्रसारित होगा।
यह भी पढ़े - अलाना पांडे के संगीत सेरेमनी में सुहाना खान ने लूटी महफिल, मां गौरी की साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत
Published on:
16 Mar 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
