हर Picture में Zeenat Aman को करना पड़ता था Shower वाला सीन, Kapil Sharma के सामने किया खुलासा
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 02:36:03 pm
द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें जीनत अमान, पूनम ढिल्लन और अनीता राज गेस्ट के तौर पर नजर आए। इस दौरान कपिल के मजेदार सवालों से वहां मौजूद हर शख्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाया।


kapil_sharma_and_zeenat_aman
कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है। आज उनके और उनके शो की पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा है कि हर बड़े से बड़ा सेलेब्रटी उनके शो पर आने को मजबूर है। इंडस्ट्री में ऐसे कम ही स्टार्स होंगे जिन्होंने उनके शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई होगी। आम जनता से लेकर जज औऱ जज से लेकर स्टार्स तक सब उनके जोक्स पर ठहाके लगाते नजर आते हैं।