scriptzeenat aman shares story on kapil sharma show latest episode | हर Picture में Zeenat Aman को करना पड़ता था Shower वाला सीन, Kapil Sharma के सामने किया खुलासा | Patrika News

हर Picture में Zeenat Aman को करना पड़ता था Shower वाला सीन, Kapil Sharma के सामने किया खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 02:36:03 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें जीनत अमान, पूनम ढिल्लन और अनीता राज गेस्ट के तौर पर नजर आए। इस दौरान कपिल के मजेदार सवालों से वहां मौजूद हर शख्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाया।

kapil_sharma_and_zeenat_aman.jpg
kapil_sharma_and_zeenat_aman
कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है। आज उनके और उनके शो की पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा है कि हर बड़े से बड़ा सेलेब्रटी उनके शो पर आने को मजबूर है। इंडस्ट्री में ऐसे कम ही स्टार्स होंगे जिन्होंने उनके शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई होगी। आम जनता से लेकर जज औऱ जज से लेकर स्टार्स तक सब उनके जोक्स पर ठहाके लगाते नजर आते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.