31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर घूम रहे ‘यमराजों’ ने 10 लोगों को पटक-पटक कर मार डाला, अब तो कुछ कीजिए डीएम साहब, देखें वीडियो

योगी सरकार के आदेश के बाद भी आवारा पशुओं को गौशालाओं में नहीं भेजा गया

3 min read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Jun 02, 2019

Bull

सड़क पर घूम रहे ‘यमराजों’ ने 10 लोगों को पटक-पटक कर मार डाला, अब तो कुछ कीजिए डीएम साहब, देखें वीडियो

एटा। जनपद एटा के बाजारों में आवारा पशु बड़ी समस्या बने हुए हैं। लोगों ने आवारा पशुओं को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायतें की। इन्हें कोई पकड़ने वाला नहीं है। इन आवारा पशुओं ने 6 माह के भीतर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद भी जिला प्रशासन सोया पड़ा है।

योगी का फरमान कागजों तक
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा था कि आवारा पशु आश्रय घरों में ले जाए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ का यह फरमान कागजों तक ही सीमित रहा। जनपद में 9 गौआश्रय घर व मिनी गौशाला बनाई जा चुकीं। इसके बाद भी परिणाम सिफर ही है। आज भी आवारा पशु सड़कों पर घूमते हुए दिख जाएंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। बाजारों में सड़कें जाम तक हो जाती हैं। इन आवारा पशुओं से हर वक्त जान का खतरा बना रहता है।

6 माह में 10 मौतें
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन गौवंश, साँड़ों ने 10 लोगों पर हमला करके उन्हें मार डाला है। इसके बाद भी प्रशासन ने इन अवारा पशुओं को गौशाला या गौआश्रयों में नहीं रखा है। थाना जैथरा क्षेत्र में एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। थाना अलीगंज क्षेत्र में 3 लोगों को, थाना बागवाला में एक व्यक्ति व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में भगीपुर गांव के किसान व हलवाईगीरी की ठेकेदारी करने वाले सहित 3 लोगों पर हमला करके मार डाला था। ही एक थाना जलेसर में इन अवारा पशुओं ने एक बुजुर्ग को भी निशाना बना लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। अवारा पशुओं को लेकर लोगों में आज भी मौत का ख़ौफ़ रहता है।

नहीं मिला मुआवजा
जब हमने साँड के हमले में मृतक संजू के भाई पुष्पेंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्व मेरा भाई बाजार को जा रहा था, तभी साँड ने हमला कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। प्रशासन ने आज तक इन अवारा पशुओं का कोई भी इंतजाम नहीं किया है। आज भी लोग इनसे ख़ौफ़ में रहते है। सरकार ने हमें अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया है, जबकि पहले मुआवजा देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- VIDEO: फिरोजाबाद जिले के इस स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफार्म, बढ़ जाएगी ट्रेनों की संख्या

जवान बेटे को मार डाला
12 दिन पूर्व बाइक से अपने गाँव चिलासनी जा रहे 35 वर्षीय रामपाल की बाइक पर अवारा साँड ने हमला बोल दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था। मृतक रामपाल के पिता महेन्द्रपाल सिंह बघेल ने बताया कि उनका 35 वर्षीय बेटा रामपाल पशुओं के लिए भूसा लेने के लिए गया था। रात्रि में 8 बजे एटा शहर से अपनी बाइक पर कुरीना के अपने कर्मचारी को बैठाकर गाँव चिलासनी आ रहा था। तभी अवारा साँड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए थे।र इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। दूसरे घायल बाइक सवार का का अभी भी इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

क्या कहा डीएम ने
जब इन अवारा पशुओं को लेकर एटा डीएम से बात की गई तो उन्होंने चिन्ता प्रकट की। कहा कि बाजारों में घूम रहे अवारा पशुओं को जल्द ही गौशाला और आश्रय घरों में भेजा जाएगा।