
बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 116 शिक्षक बर्खास्त, FIR का भी आदेश
एटा। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के एटा (Etah) जिले में 116 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग (Education department) ने बर्खास्त 116 शिक्षकों के खिलाफ थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फर्जी शिक्षकों को मिले वेतन की वसूली भी की जाएगी। आपको बता दें कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में इन शिक्षकों की बीएड की डिग्रियां फर्जी (fake Bed degree) पाई गई थीं। ये डिग्रियां डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) से सत्र 2004-05 में जारी हुई थीं।
नोटिस संतोषजनक जवाब न दे सके
एटा में बीएड का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी लेने वाल 120 शिक्षकों की जांच चल रही थी। तीन शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में चले गए हैं। एक अन्य शिक्षक ने गलत नाम सूची में शामिल होने का दावा किया गया था इसकी अलग से जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान सभी को नोटिस भी दिए गए थे। फर्जी कागजों पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में एक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने इनकी सेवा समाप्त कर दी है। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ाई से आदेश दिया है कि सभी फर्जी शिक्षकों पर 3 दिन के भीतर पुलिस थान में रिपोर्ट दर्ज कराएं। उन्होंने रिपोर्ट की एक प्रति भी मांगी है।
Published on:
12 Dec 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
