29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा रजिस्ट्री कार्यालय बना जंग का मैदान, दो पक्षों में जमकर मारपीट का Video वायरल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की तहसील- अलीगंज रजिस्ट्री कार्यालय में दो पक्षों के बीच अचानक से कहासुनी होने लगी, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में भी बदल गई। एक महिला अपने पति के साथ रजिस्ट्री कराने आती है जहां किसी बात पर उसके ही पट्टीदार से विवाद हो जाता है। प्रदेश में तेजी से ये विडियो वायरल हो गया।  

2 min read
Google source verification

एटा

image

Dinesh Mishra

Sep 13, 2022

Symbolic Photo of Etah Fighting

Symbolic Photo of Etah Fighting

एटा जिले के रजिस्ट्री कार्यालय में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट को देख मौके पर मौजूद तमाशबीन लोगों ने फिल्मी स्टाइल में हो रही लड़ाई का पूरा मामला अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया। एक महिला और दो पुरुषों के बीच हो रही ये लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढे: OP राजभर की 'सावधान यात्रा': UP में 17 महारैलियों से दिखाएंगे 'बिरादरी का दम, Yogi के बाद बिहार में किसको चैलेंज?

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक ही परिवार के तहसील अलीगंज में बैनामा करवाने आये दो पक्षों में आपस मे जमकर मारापीट हो गई, जिसको लेकर तहसील क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते रजिस्टार ऑफिस अखाड़ा बन गया, दोनों पक्षों मे मारपीट देख तमाशबीन लोगों का हुजूम लग गया, वही एक पक्ष का आरोप है कि पिजरी सुम्मेर सिंह के रहने वाले एक पिता के 3 पुत्र है लेकिन गलत तरीके से एक पुत्र जबरन पिता से सारी संपत्ति का अकेले ही बैनामा कराने का आरोप लगाया है।

यह भी पढे: फिर बढ़ सकता है बिजली का बिल, बिजली कंपनियाँ करने जा रही केस, जानिए कितना बढ़ सकता है दाम

आपको बता दें ये पूरा मामला पिंजरी सुम्मेर सिंह गांव का है जहां के शिवमंगल सिंह राठौर रिटायर फौजी है,उनके बड़े बेटे की बहू सुमनलता ने बताया कि उनके ससुर के तीन बेटे है,मेरे पति खेतीबाड़ी करके पेट पालते हैं, हमारे ससुर ने हम लोगो को अपनी जायजाद में कोई हिस्सा नहीं दिया है और आज वह खेत मकान सहित पूरी जायजाद का बैनामा करने के लिए एक बेटे के नाम करने अलीगंज तहसील आए थे, जब हमने हमने अपने हक की बात करते हुए इसका विरोध किया तो मेरे ऊपर तहसील परिसर में इन लोगो ने हमला कर दिया,वही वहा पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो वनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल में ये दोनो पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है जिसका संज्ञान रजिस्टार ने लेकर दोनों पक्षों के बैनामा करने से रोक लगा दी है।