28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मुस्लिम युवक है योगी आदित्यनाथ का जबरा फैन, सीने पर गुदवाया मुख्यमंत्री का टैटू

एटा जिले का मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानता है। वह सीएम योगी से इतना प्रभावित है कि उसने अपने सीने पर मुख्यमंत्री का टैटू भी गुदवाया है। इसके लिए उसे अपने संप्रदाय के लोगों के ताने भी सुनने पड़े हैं, लेकिन वह कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता।

2 min read
Google source verification

एटा

image

lokesh verma

Jun 15, 2022

muslim-youth-got-cm-yogi-adityanath-tattoo-inked-on-his-chest.jpg

ये मुस्लिम युवक है योगी आदित्यनाथ का जबरा फैन, सीने पर गुदवाया मुख्यमंत्री का टैटू।

आपने अभी तक ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जाे अपने शरीर पर फिल्मी कलाकारों, क्रिकेटरों और फुटबॉलरों के टैटू गुदवाते हैं। वहीं, एक मुस्लिम युवक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी इस हद तक होगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जी हां, उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक यामीन ने अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाया है। यामीन ने बताया कि मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद करता है। यामीन ने बताया कि दोस्त इसके लिए उसकी आलोचना भी करते हैं, लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यामीन सिद्दीकी फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर स्थित तहसील अलीगंज के कस्बा सराय अगस्त के रहने वाले हैं। यामीन सिद्दीकी का कस्बे में ही फुटवियर का व्यापार है। यामीन सिद्दीकी शुरू से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और उनकी जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं। यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि उन्होंने पिछले दिनों ही अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया। हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में यामीन योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका टैटू दिखाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीएम योगी के तीखे तेवर, इस तारीख तक जारी करने के आदेश

बोला- सीएम योगी किसी में भेदभाव नहीं करते

यामीन ने बताया कि जब उसके शरीर पर योगी आदित्यनाथ के टैटू के बारे में उसके मुस्लिम दोस्तों को पता चला तो उन्होंने उसकी काफी आलोचना की, लेकिन यामीन ने दोस्तों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया। यामीन की मानें तो जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, तबसे सीएम योगी सभी गरीबों के लिए एक समान योजनाएं लाए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया। चाहे वह हिंदू हो या फिर मुस्लिम हो।

यह भी पढ़ें -SSP की बड़ी कार्रवाई, एक ही थाने के 82 सिपाही और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

विपक्ष रच रहा बदनाम करने की साजिश

हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिमों का आक्रोश और पत्थरबाजी पर यामीन का साफ मानना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं। विपक्ष उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रच रहा है। 23 वर्ष के यामीन सिद्दीकी के लिए योगी आदित्यनाथ आदर्श हैं।