
एटा। सरकार की ओर से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन कुछ भ्रष्ट जमात और लापरवाह लोग नौनिहालों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । ऐसा ही मामला एटा जिले के एक प्राइमरी स्कूल में सामने आया है। जहां मिड डे मील में कीड़े मिलने पर बच्चों ने शिकायत की तो प्रधानाध्यापिका ने एक छात्रा को पीट दिया। मामला सामने के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
प्रधानाध्यापिका पर पीटने का आरोप
मामला राजा का रामपुर कस्बा के अमर शहीद स्मारक बालिका विद्यालय का है। बुधवार को स्कूल के बच्चों को मिड डे मील में बनी तहरी दी गई थी। बच्चों ने तहरी में मक्खी व कीड़े देखे तो उसे खाने से इंकार कर दिया। छात्रा सरस्वती ने प्रधानाध्यापिका से शिकायत की। जिस पर उन्होंने छात्रा की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका ने दूसरी और से शिकायत न करने के लिए बच्चों का डराया भी। लेकिन स्कूल की छात्राओं ने हिम्मत दिखाई। उन सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर से मामले की शिकायत की। जिस पर चेयरमैन तत्काल छात्राओं को लेकर अलीगंज एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम महेंद्र सिंह तंवर को मामले से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें- पुलिस ने नहीं सुनी तो रेप पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, एएसपी ने बताया ड्रामा
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
इस संबंध में एसडीएम महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि मिड डे मील में कीड़े और छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। एबीएसए को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
15 Mar 2018 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
