
दीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’
एटा। उत्तर प्रदेश में मिलावटखोर सुधरने का नाम नहीं ले रह हैं। ताजा मामला जनपद एटा से सामने आया है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल अड्डा चौराहे पर संचालित हो रही अवैध घी और मक्खन की फैक्ट्री पर एसडीएम सदर नंदलाल ने फूड विभाग की टीम के साथ छापा मारा।
मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा का है। चौराहे के पास एक गली में स्थित एक बंद मकान में अवैध घी, मक्खन की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सदर नंदलाल बुधवार को सीओ सिटी तथा फूड विभाग की टीम के साथ अवैध फैक्ट्री पर पहुंच गए और उन्होंने छापामार कार्रवाई की।
वहीं एसडीएम सदर को मौके पर पहुंचने की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर नंदलाल ने मौके पर मिले खाद्यय पदार्थों के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। अवैध रूप से मकान में संचालित हो रही फैक्ट्री को शील कर दिया गया है।
Published on:
06 Nov 2019 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
