
योगी सरकार 2.0 में कहर ढा रहे 'बाबा के बुलडोजर' से हर कोई डरा हुआ है। बाबा का बुलडोजर हर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। कोई अपने अवैध निर्माण को ढहाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहा है तो कोई बुलडोजर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है। इसी कड़ी में सपा नेता रामनाथ सिंह यादव के बेटे विक्रांत यादव ने जैथरा स्थिति अपने कोल्ड स्टोरेज को खुद ही तुड़वा दिया है। बताया जा रहा है कि रामनाथ सिंह यादव प्रोफेसर रामगोपाल सिंह यादव के करीबी रिश्तेदार हैं।
एटा में भी बाबा के बुल्डोजर का खौफ देखने को मिल रहा है। जहां सपा विधायक के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के सरकारी जमीन पर बने भट्टे को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया है। वहीं सपा नेता रामनाथ यादव ने अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव रोशनगढ़ी स्थित अवैध कब्जा स्वयं छोड़ दिया है। हालांकि कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन सपा नेता ने अपने श्रमिक लगाकर अवैध रूप से बनी कोल्ड स्टोर की चारदीवारी को तुड़वा दिया है और चकरोड का रकबा और अवैध कब्जे से मुक्त कर दिया है।
सरकारी जमीन पर इस तरह किया था कब्जा
बता दें कि एटा के अलीगंज में सपा से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के छोटे भाई और सपा नेता व जैथरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव के बेटे विक्रांत यादव के नाम गांव रोशनगढ़ी में आरएस कोल्ड स्टोर है। राजस्व विभाग की टीम ने इस कोल्ड स्टोर के पश्चिमी तरफ के हिस्से में तालाब संख्या 292 रकबा 0.202 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश की थी और अवैध कब्जे को चिन्हित भी कर लिया था। जबकि कोल्ड स्टोर गाटा संख्या 289 रकबा 0.514 में कोल्ड स्टोर संचालित है। वहीं जब गाटा संख्या 290 के रकबा 0.032 हेक्टेयर की पैमाइश की गई तो यह रकबा चक मार्ग का निकला। इस पर कब्जा करके कोल्ड स्टोर की चारदीवारी के अंदर कर लिया गया था।
एसडीएम बोले- लगातार चलेगी कार्रवाई
एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर पर सपा नेता के श्रमिक चारदीवारी स्वयं ही तोड़ने में जुट गए। अवैध कब्जे वाली भूमि अब मुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कब्जों से जमीन मुक्त कराए जाने की कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।
Published on:
04 Apr 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
