
एटा समेत पूरे प्रदेश में पिछले कई घंटों से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण जहां जगह-जगह जलभराव होने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है तो वहीं कई जिलों से घर गिरने से लोगों माैत की सूचनाएं सामने आ रही हैं। भारी बारिश के चलते एटा थाना मिरहची क्षेत्र के सिरसा डिपो में मूसलाधार बारिश से एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर अचानक जमींदोज हो गई है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मकान के मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बमुश्किल सभी लोगों को बचा लिया।
एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र स्थित सिरसा डिपो इलाके में रह रहे लोगों के बीच आज उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जब मूसलाधार बारिश के चलते इलाके में एक दो मंजिला मकान भरभराकर अचानक जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मकान गिरा है और आधा दर्जन से ज्यादा लोग मलबे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला।
पुलिस और प्रशासन को भी दी घटना की सूचना
क्षेत्रीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को भी दी। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों सभी की जान बचा ली। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Published on:
22 Sept 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
