पटियाली पर गंगा नदी का किनारा है। उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे पुल गंगा (कादरगंज) का निर्माण किया गया है। इस नए पुल ने एटा-गंजडुंडवारा—कादरगंज-शाहजहांपुर के बीच से आगरा और बरेली के बीच सबसे छोटा रास्ता खोला है। बताते हैं कि करीब सौ साल पहले गंगा नदी पूरी तरह से पटियाली किला से होकर प्रवाहित होती थी। पटियाली विशिष्ट जीवन शैली, व्यवहार, सोच, परंपराओं, इतिहास और विचारधारा का एक केंद्र है।