24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता से अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक के पड़ोस में रहने वाली विवाहिता से लम्बे समय से अवैध संबंध चले आ रहे थे, जिसके कारण ही उसके पति और परिजनों ने युवक को कई बार घेरकर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Aug 04, 2019

एटा। युवक की अवैध संबंधों के चलते गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक के पड़ोस में रहने वाली विवाहिता से लम्बे समय से अवैध संबंध चले आ रहे थे, जिसके कारण ही उसके पति और परिजनों ने युवक को कई बार घेरकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आने पर कार्रवाई की बात कहते नजर आये।

यह भी पढ़ें- सर्राफ से दिनदहाड़े लूट, आभूषण से भरा थैला ले गए बदमाश

यहां का है पूरा मामला

पूरा मामला थाना रिजोर क्षेत्र के गांव फ़फोतू का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक के पड़ोस की विवाहिता से अवैध संबंध थे। विवाहिता का पति मृतक को कई बार घेरकर जान से मारने की धमकी दे चुका था। परिजनों ने मृतक की प्रेमिका के पति सहित उनके परिजनों पर युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Hema malini ने राधारमण मंदिर में दी मंत्रमुग्ध करने वाली नृत्य प्रस्तुति, देखें वीडियो

क्या कहना है पुलिस का

वहीं एएसपी संजय कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।