1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्पेंडेड एसओ विनय तिवारी जैसे पुलिसवालों की पहचान शुरू, कानपुर के ही 18 चिह्नित, होगी कार्रवाई

कानपुर में बिकरू कांड के मुख्यआरोपी विकास दुबे की नजदीकियों से सुर्खियों में आए सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी के आचरण से मेल खाने वाले जोन के सभी जनपदों में संदिग्ध पुलिस कर्मियों की पहचान की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Vinay Tiwari

Vinay Tiwari

इटावा. कानपुर में बिकरू कांड (Bikru case) के मुख्यआरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) की नजदीकियों से सुर्खियों में आए सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी (Vinay Tiwari) जैसा आचरण रखने वाले जोन के सभी जनपदों में संदिग्ध पुलिस कर्मियों की पहचान की जा रही है। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने इटावा पुलिस लाइन में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पर जानकारी दी। सिंह ने बताया कि ऐसे पुलिस कर्मी महकमे के रडार पर हैं जिनका आचरण विनय तिवारी जैसा है। सभी जनपदों के एसएसपी ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कानपुर नगर में ऐसे 18 लोग चिह्नित किए गए हैं। जोन के अन्य जनपदों में इनकी संख्या आठ से लेकर 10 हो सकती है। इन सभी की सूची बनाई जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें- यूपी में 24 घंटे में 4,336 हुए संक्रमित, 70 की हुई मौत, 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

पुलिस आचरण में सुधार लाने के दिए गए निर्देश-

जनपद में पुलिस अधिकारियों को 20 से ऊपर मुकदमे वाले सभी अपराधियों को टॉप टेन की सूची में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। टॉप टेन सूची की समीक्षा की जा रही है। जो लोग इस समय सक्रिय नहीं हैं, उनको छोड़कर सक्रिय लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस जनों को भी अपने आचरण में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें समझाया जा रहा है। अगर उसके बाद भी वे नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी में हुए बड़े पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल, 4 डीएम व 7 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट

त्योहारों में जुलूस नहीं-

जय नारायण सिंह ने बताया कि आगे आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी, मोहर्रम पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इन त्योहारों को घर पर मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी जुलूस नहीं निकले। आगे दशहरा के पर्व पर भी यही व्यवस्थाएं रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पुलिस पर दोहरा काम हो गया जिसके कारण कई जनपदों में विवेचनाएं लांबित हो गई हैं। अधिकारियों को विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।