21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा: पहली पत्नी की मौत जलने से हुई थी, अब दूसरी पत्नी की भी जलकर मौत

इटावा में महिला की जलकर मौत हो गई। इस संबंध में एसएसपी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
इटावा: पहली पत्नी की मौत जलने से हुई थी, अब दूसरी पत्नी की भी जलकर मौत

इटावा: पहली पत्नी की मौत जलने से हुई थी, अब दूसरी पत्नी की भी जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की। पूछताछ में जानकारी हुई की मृतक महिला के पति की वह दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की भी मौत जलने से हुई थी। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना थाना क्षेत्र कस्बा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। जिसकी शादी 10 साल हो गए थे। ‌ चर्चा है कि घर में आए दिन विवाद हुआ करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी और भरथना थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक परिजनों से बातचीत की। ‌

यह भी पढ़ें: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, बोली शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ

एसपी संजय वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि जिस व्यक्ति की पत्नी मरी है, उसकी यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी की मौत भी जल करके हुई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।