13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: कार सवार दो सगी बहनें सहित तीन की मौत, तीन घायल

Agra Lucknow Expressway accident आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल है। जिन्हें उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कार की स्थिति देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए

Agra Lucknow Expressway accident उत्तर प्रदेश के इटावा के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस सुबह पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्होंने राहत और बचाव कार्य चलाया। कार सवार अफगानिस्तान और रूस के रहने वाले बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला उसराहार थाना क्षेत्र का है। ‌

यह भी पढ़ें: रावण दहन मेले में हरे रंग का झंडा लेकर पहुंचा वृद्ध, लोगों ने कहा धार्मिक नारा लगाया, पुलिस बोली अफवाह

Agra Lucknow Expressway accident उसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 125 के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि दो सगी बहनें सहित तीन की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: चारा मशीन में किशोर के दोनों हाथ कटे, शार्ट सर्किट से 20 लाख का सामान जलकर खाक

पुलिस मामले की कर रही जांच

Agra Lucknow Expressway accident प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार में कुल छह लोग बैठे थे। जिम दो सगी बहन और ड्राइवर की मौत हो गई है।‌जबकि तीन अन्य यात्री घायल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस गाड़ी से हादसा हुआ है।