11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इटावा: चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास, कैदी की दर्दनाक मौत

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास करने वाले कैदी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय ट्रेन अपनी स्पीड में चली जा रही थी। ‌कैदी कोड ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार पुलिस दरभंगा जा रही थी।

2 min read
Google source verification
इटावा: चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास, कैदी की दर्दनाक मौत

इटावा: चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास, कैदी की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक कैदी चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह खंबे से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। ‌ मृतक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बिहार की दरभंगा पुलिस उसे ट्रांजिट डिमांड पर लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से जा रही थी। ‌एसएसपी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच जीआरपी कर रही है। पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने बताया कि इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह जांच का विषय है। घटना जसवंत नगर थाना क्षेत्र की सारी भूपत रेलवे स्टेशन के पास की है।

यह भी पढ़ें: इजराइल में नौकरी: 1 लाख 37 हजार रुपए सैलरी पर श्रमिकों की भर्ती, इस नम्बर पर करें संपर्क

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से सोनू कुमार ने कूद कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटना क्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनू के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा चल रहा था। एक बार वह जेल से फरार हो चुका है।

दिल्ली पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया है। दरभंगा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दरभंगा जा रही थी। सोनू चलती ट्रेन से कूद भागने का प्रयास किया। पोल से टकराकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी कानूनी कार्रवाई कर रही है। ‌

जीआरपी मामले की कर रही जांच

पुलिस की लापरवाही के संबंध पूछे गए सवाल के जवाब में संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह जांच का विषय है। इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। जसवंत नगर पुलिस और सीईओ मौके पर गए थे। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।