27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवताचार्य की पिटाई का मामला: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

Bhagwatcharya beating case update इटावा पुलिस ने भागवताचार्य की पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। कुल 8 मुकदमे दर्ज 11 को गिरफ्तार किया है। एसपी ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

2 min read
Google source verification

Bhagwatcharya beating case update इटावा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेजा है। जिन पर आरोप है कि उन्होंने बकेवर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किया है। इस संबंध में आठ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिनमें 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना तो डालें और ना ही फॉरवर्ड करें। यदि ऐसी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर आती है तो इसके विषय में स्थानीय पुलिस को जानकारी दें। ‌

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में भागवताचार्य के साथ मारपीट और अभद्रता हुई थी। इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगे थे। मिली तहरीर के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किया गया था। जिसकी जांच झांसी पुलिस को ट्रांसफर की गई है। इधर घटना को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर विवादित वीडियो और फोटो अपलोड किया जा रहे हैं। जिससे माहौल भी बिगड़ रहा था।

सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी

इस संबंध में इटावा पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी के लिए 24 घंटे काम कर रही है। जिसके लिए टीम गठित की गई है। टीम ने विवादित पोस्ट शेयर करने वाले ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी को चिन्हित किया है। जिनके खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आठ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वह किसी प्रकार का विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर ना डालें और ना ही फॉरवर्ड करें। यदि इस प्रकार की कोई विवादित पोस्ट सामने आती है तो इसके विषय में स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी देकर हमें सहयोग करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इटावा पुलिस की गठित टीम सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रख रही है। भड़काऊ, भ्रामक वीडियो, रील डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों में आशिक निवासी इकदिल, फेसबुक यूजर अंशुल निवासी सैफई, रवि यादव निवासी सैफई, नवनीत कश्यप पुत्र इच्छा राम निवासी नगला लच्छी थाना ऊसराहार, पंकज पुत्र बृजेश निवासी दतावली घूघलपुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, शिवम पुत्र श्री कृष्णा निवासी सहकारी कोल्ड स्टोर आनंद नगर थाना कोतवाली, प्रिंस पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी विश्वनामई थाना बकेवर, कुणाल पुत्र शिव शंकर निवासी ललितपुर थाना बकेवर, विकास उर्फ गौरव पुत्र अवधेश कुमार निवासी नगला मानिक बकेवर, प्रशांत कुमार पुत्र लालकृष्ण निवासी लुधियाना चौराहा बकेवर, अंकित यादव पुत्र राम सजीवन निवासी चकरनगर उदी रोड की गली थाना चकरनगर शामिल है।