29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा नीतीश कुमार के बयान का चैप्टर समाप्त कर दिया जाए, जानें क्यों

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सांप नाथ और कांग्रेस नागनाथ बताया है। सैफई मेडिकल कॉलेज में मरीज को लगाए गए डुप्लीकेट पेसमेकर पर उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मरीजों का पता लगाएगी। पांच राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर भी बोलें।

2 min read
Google source verification
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा नीतीश कुमार के बयान का चैप्टर समाप्त कर दिया जाए, जानें क्यों

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा नीतीश कुमार के बयान का चैप्टर समाप्त कर दिया जाए, जानें क्यों

उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं। भाजपा जहां सत्ता में है, वहां फिर से आ रही है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हम सरकार बना रहे हैं। वहां भाजपा का कमल खिलेगा। मध्य प्रदेश से चुनाव प्रचार कर वापस लौटे डिप्टी सीएम पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नीतीश कुमार के बयान को बहुत ही निंदनीय बताया। बोले मातृ शक्ति उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सैफई मेडिकल कॉलेज में डुप्लीकेट मेकर पेसमेकर लगाने के मामले में दोषी डॉक्टर जेल में है। जिन लोगों को डुप्लीकेट पेसमेकर लगाया गया है। सरकार उनका पता लगाएगी। ऐसे लोगों के जीवन की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान

अयोध्या में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में होने के कारण हुआ बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए। 500 साल बाद राम लाल विराजमान हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे। सभी राम भक्तों के लिए यह खुशी का अवसर है। राम मंदिर देशवासियों के लिए राष्ट्र मंदिर साबित होगा।

मोदी के नाम की सुनामी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के नाम की आंधी चल रही है और मोदी के नाम की सुनामी। हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

नीतीश कुमार का बयान निंदनीय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के सदस्यों के मन में जो आता है, वह बोलते हैं। यह माता बहनों का अपमान है। अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी है। इसकी आलोचना न की जाए। बल्कि यह कहते हुए चैप्टर समाप्त कर दिया जाए कि यह बहुत ही निंदनीय है। मातृशक्ति कभी माफ नहीं करेगी।