
Engineer Mohit Yadav suicide update: call recording, wife threatens to see consequences इटावा के होटल में सीमेंट कंपनी के इंजीनियर मोहित यादव की आत्महत्या के मामले में एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आया है। जिसमें मृतक की पत्नी बता रही है कि उसने सारी दवाइयां खा ली हैं। अब सुबह अंजाम देखना। बताया जाता है यह कॉल रिकॉर्डिंग मोहित यादव के आत्महत्या करने के पहले का है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पत्नी ने आत्महत्या का भय दिखाकर मोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। जो जांच का विषय है। राजस्थान पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में बीते 18 अप्रैल को मोहित यादव निवासी दिबियापुर औरैया ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मोहित यादव ने एक वीडियो बनाकर पत्नी और उसके घर वालों पर गंभीर आरोप लगाया था। मोहित यादव ने बताया था कि उसकी पत्नी प्रिया बिहार के समस्तीपुर में सरकारी शिक्षक है। जो उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है। अपनी मां के कहने पर उसने अपना गर्भपात करा लिया। जेवर आदि पर भी कब्जा कर लिया करती है। धमकी देती है कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा देंगे। प्रिया का भाई उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इधर मोहित और उसकी पत्नी के बीच बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें पत्नी कह रही है कि उसने सारी दवाइयां खा ली हैं, सुबह अब अंजाम देखना। ऑडियो में मोहित उल्टी करने की सलाह देता है। कहता है कि उल्टी कर दो, दवा निकल जाएगी। इसके बाद बातचीत बंद हो जाती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
21 Apr 2025 05:17 pm
Published on:
21 Apr 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
