21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका के साथ जहरीला पदार्थ खा दी जान, युवक कानपुर देहात, युवती औरैया की

loving couple committed suicide इटावा में घर से भागे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।‌ युवक कानपुर देहात और युवती औरैया की रहने वाली थी। घर वालों के अनुसार दोनों के प्रेम संबंधों के विषय में जानकारी थी। एसएसपी इटावा ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देते एसएसपी

इटावा में बस अड्डे के पास युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले। यह देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि लड़का कानपुर देहात का रहने वाला है। जबकि लड़की औरैया की है। इस संबंध में औरैया में मुकदमा भी दर्ज है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

मामला उत्तर प्रदेश के इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास का है। बस अड्डे के पास 25 वर्षीय युवक और युवती का बेहोशी की हालत मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। युवक की पहचान कानपुर देहात के सिकंदरा के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है। जबकि युवती औरैया की रहने वाली थी।

क्या कहती हैं युवती की मां?

परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसंबर को युवक और युवती अपने घर से बाहर निकले थे। फिर वापस नहीं आए। इस संबंध में औरैया कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे के नजदीक थे। 5 साल पहले युवती की शादी हो गई थी। लेकिन मनीष से नजदीकी होने के कारण युवती ने अपने पति को छोड़ दिया और मायके आ गई। घर वालों को दोनों के रिश्ते के विषय में जानकारी थी। युवती की मां ने बताया कि दोनों के रिश्ते से किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। उनके आत्महत्या करने से दोनों ही परिवारों में गम का माहौल है।

क्या कहते हैं एसएसपी?

एसएसपी इटावा ने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीजीआई में डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित किया है। उन्होंने जहर खाने से मौत की आशंका जाहिर की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जो तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही होगी। ‌