
इटावा में बस अड्डे के पास युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले। यह देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि लड़का कानपुर देहात का रहने वाला है। जबकि लड़की औरैया की है। इस संबंध में औरैया में मुकदमा भी दर्ज है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।
मामला उत्तर प्रदेश के इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास का है। बस अड्डे के पास 25 वर्षीय युवक और युवती का बेहोशी की हालत मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। युवक की पहचान कानपुर देहात के सिकंदरा के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है। जबकि युवती औरैया की रहने वाली थी।
परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसंबर को युवक और युवती अपने घर से बाहर निकले थे। फिर वापस नहीं आए। इस संबंध में औरैया कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे के नजदीक थे। 5 साल पहले युवती की शादी हो गई थी। लेकिन मनीष से नजदीकी होने के कारण युवती ने अपने पति को छोड़ दिया और मायके आ गई। घर वालों को दोनों के रिश्ते के विषय में जानकारी थी। युवती की मां ने बताया कि दोनों के रिश्ते से किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। उनके आत्महत्या करने से दोनों ही परिवारों में गम का माहौल है।
एसएसपी इटावा ने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीजीआई में डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित किया है। उन्होंने जहर खाने से मौत की आशंका जाहिर की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जो तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही होगी।
Published on:
22 Dec 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
