24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में दो की मौत

- दिल्ली से गोंडा जा रहे प्राइवेट स्लीपर बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक भिड़ंत हो गई। जिसमें ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में दो की मौत

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में दो की मौत

इटावा. Lucknow Express Way दिल्ली से गोंडा जा रहे प्राइवेट स्लीपर बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक भिड़ंत हो गई। जिसमें ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इस हादसे की वजह से लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर यातायात ठप्प हो गया। जिसे करीब दो घंटे में सामान्य कराया जा सका।

यूपी में अगर आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली देंगे फ्री : मनीष सिसोदिया

हादसे में मारे गए ड्राइवर दिलीप शुक्‍ला प्रतापगढ़ और दूसरे किशन गोंडा के रहने वाले थे। पुलिस ने हादसे में दोनों के मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। प्राइवेट स्लीपर बस में दिल्ली से करीब 65 यात्री बुधवार रात गोंडा जा रहे थे। इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 105 और 106 के बीच टिमरुआ कट प्वाइंट के पास रात करीब तीन बजे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद ड्राइवर समेत दो लोगों को मृत घोषित किया। वहीं गंभीर रूप से घायल 13 अन्‍य लोगों का इलाज चल रहा है।