10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पद्मावत पर नहीं थम रहा विवाद, पुलिस पर किया गया लाठीचार्ज

इटावा में गौरक्षक दल और युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर स्थित मेड मूवी सिनेमा हॉल के सामने नारेबाजी कर विरोध किया।

2 min read
Google source verification
etawah news

इटावा.पद्मावत फिल्म की रिलीज डेट आ गयी लेकिन कुछ लोगों का इसे लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हर तरफ से करणी सेना कोशिश कर रही है कि फिल्म को न दिखाया जाए। इसलिए आलम ये है कि रिलीज होने के बाद भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा। इटावा में गौरक्षक दल और युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर स्थित मेड मूवी सिनेमा हॉल के सामने नारेबाजी कर विरोध किया, जिस कारण भीड़ उमड़ पड़ी। जाम के दौरान गौरक्षक दल मयंक विधौलिया ने आत्मदाह का प्रयास किया।

पुलिस पर फेंका पत्थर

जिन्हें फिल्म देखने जाना भी हो, वो जा ही न पाएं। इस बीच मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उनको हिरासत में लिया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत से बात जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गयी। पुलिस ने मयंक विधौलिया समेत 8 लोगों के गिरफ्तार किया और अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

फिल्म को पूरी सुरक्षा के साथ रिलीज करने का आश्वासन

एएसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस बात का आश्वासन दिया कि फिल्म पूरी सुरक्षा के साथ रिलीज होगी। पब्लिक को भी सुरक्षा दी जाएगी। किसी भी तरह का आगे कोई विवाद न हो और पब्लिक सेफ्टी के लिए मेड मूवी मॉल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है। हालांकि, इसके बाद भी विरोध जारी रहा है, लेकिन कोशिश पूरी यही की जी रही है कि लोग बिना किसी झिझक के फिल्म देखने आएं।

चार राज्यों में नहीं हुई पद्मावती रिलीज

गौरतलब है कि पद्मावत को लेकर विरोध पूरे यूपी में चल रहा है। फिल्म को हालांकि अब पूरे यूपी में रिलीज कर दिया गया है लेकिन इसे मप्र सहित 4 राज्यों में रिलीज नहीं किया गया है। विरोध के डर के चलके फिल्म को उन राज्यों में नहीं रिलीज किया जा रहा।