
Girl found sleeping in Etawah-Phaphund MEMU trainउत्तर प्रदेश में इटावा से फफूंद जाने वाली मेमू ट्रेन में एक बच्ची सोते हुए मिली। यह देखकर जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज इम्तियाज अहमद को शक हुआ। उन्होंने बच्ची से बातचीत की। बच्ची अपना नाम सिया बता रही है। जबकि पापा या मौसी का नाम राकेश, मां या मौसी का नाम पूजा बता रही है। बच्ची इससे अधिक जानकारी नहीं दे पा रही है। जीआरपी बच्ची को अपनों तक पहुंचाने के लिए खोजबीन कर रही है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। इस संबंध में बताया गया कि जाता से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा कीजिए। शायद बच्ची अपनों के बीच पहुंच जाए।
Girl found sleeping in Etawah-Phaphund MEMU train इटावा जीआरपी ने बताया यह बच्ची जिसकी उम्र केवल 3-4 वर्ष है। बीते देर रात इटावा से फफूँद जाने वाली मेमू ट्रेन में सोते हुए मिली है। जीआरपी चौकी फफूँद एसआई इम्तियाज अहमद बच्ची को अपने अपने साथ लेकर चौकी चले आए। बच्ची को भूख लगी थी। उसे खाना खिलवाया।
Girl found sleeping in Etawah-Phaphund MEMU train पूछताछ के दौरान बच्ची ने अपना नाम सिया बताया। जबकि पापा या मौसा का नाम राकेश, मां या मौसी का नाम पूजा बताया है। बच्ची इससे अधिक कुछ नहीं बता पा रही। सोशल मीडिया पर खबर वायरल की गई जिसके बाद लोगों ने बच्चों के विषय में पूछना शुरू किया। अभी तक बच्ची के अभिभावक या माता-पिता के विषय में पता नहीं चला है। जीआरपी बच्ची के माता-पिता को खोजने का प्रयास कर रही है। यदि बच्ची के विषय में कोई जानकारी मिलती है तो थानाध्यक्ष जीआरपी इटावा के नम्बर 9454404421 या चौकी फफूंद के नम्बर 7839863327 को जानकारी दे सकते हैं।
Updated on:
16 Oct 2024 09:43 pm
Published on:
16 Oct 2024 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
