
Winter holidays declared in school till 14 January उत्तर प्रदेश के इटावा में आज से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से मिले आदेश के क्रम में यह अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों में लागू होगा। पिछले कई दिनों से इटावा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन भर सूर्य के दर्शन नहीं होते हैं। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। तापमान में भी काफी कमी है। जिसको देखते हुए स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी।
उत्तर प्रदेश के इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से 28 दिसंबर को पत्र मिला। जिसके अनुपालन में जिले में संचालित सभी विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित सभी परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएससी सहित अन्य बोर्ड के विद्यालयों अवकाश रहेगा।
पिछले 3 दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है । शीतलहर भी चल रही है। स्कूलों में आने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तापमान मेरी काफी कमी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा निषाद सिंह लखनऊ जिला अधिकारी इटावा मुख्य विकास अधिकारी इटावा शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर मंडल कानपुर सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई है।
Published on:
31 Dec 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
