
शिवपाल के इलाके में भी निकला इस्लामिया स्कूल, मचा हडकंप, जांच के आदेश
इटावा. उत्तर प्रदेश मे लगातार एक के बाद एक करके सामने आ रहे इस्लामिया स्कूलो का वाक्या थमने का नाम नही ले रहा है। इस दफा यह स्कूल समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर से सामने आया है। जैसे ही इस्लामिया लिखे हुए स्कूल का वाक्या सामने आया बैसे ही बबाल शुरू हो गया। जसवंतनगर में भी ऐसे विद्यालय की जानकारी पर खलबली मच गई। हालांकि अन्य जिलों की तरह यहां न तो शुक्रवार को छुट्टी होती है और न ही रविवार को पढ़ाई।
सपा सरकार में बदला था नाम
जसवंतनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का नाम सपा सरकार के समय इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय किया गया था। शिक्षकों का तर्क था कि अल्पसंख्यक छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था। सरकार बदलते ही क्षेत्रीय भाजपा नेताओं को यह नाम अखरने लगा। उन्होंने विद्यालय का नाम बदलवाने का दबाव बनाया। इसके बाद विद्यालय के नाम से इस्लामिया हटवा दिया गया, लेकिन कुछ दिन पहले फिर इस्लामिया लिखा जाने लगा। इसपर क्षेत्रीय नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता का आरोप है कि जब सरकार की तरफ से कभी मदरसे की तरह पढ़ाने का कोई आदेश नहीं रहा तो फिर ये मनमानी क्यों। उनका कहना है कि इस्लामियां लिख देने से भ्रम पैदा होता है, इससे दूसरे समुदाय के लोग अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ने नहीं भेजते हैं। जसवंतनगर के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार का कहना है कि जसवंतनगर कस्बे में बेसिक शिक्षा परिषद का जो प्राथमिक विद्यालय संचालित है उसका नाम इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय रखने का मामला संज्ञान में आया है। पूर्व में भी विद्यालय का नाम अन्य विद्यालयों की तरह ही प्राथमिक विद्यालय ही लिखाने का आदेश दिया गया था, लेकिन शिक्षकों ने ऐसा नहीं किया। जल्द ही इसका नाम बदलकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Published on:
30 Jul 2018 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
