1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की खबर का बड़ा असर: शिवपाल के इलाके में स्कूल से हटाया गया इस्लामिया शब्द

इटावा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने इस्लामिया शब्द हटवा दिया...

2 min read
Google source verification
Islamia word remove from Primary School name

पत्रिका की खबर का बड़ा असर: शिवपाल के इलाके में स्कूल से हटाया गया इस्लामिया शब्द

इटावा. पत्रिका की खबर का असर हो गया। उत्तर प्रदेश के इटावा मे जसवंतनगर के गुलाबबाड़ी इलाके में स्थित इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय से इटावा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने इस्लामिया शब्द हटवा दिया।

स्लामिया शब्द लिख देने से भ्रम

समाजवादी पार्टी के कददावर नेता और समाजवादी पार्टी के विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र मे स्थित प्राथमिक विधायक मे इस्लामिंया नाम जोड़े जाने का मुददा सामने आने के बाद हडकंप मच गया था। जसवंतनगर के स्थानीय भाजपा नेताओं के विरोध के बाद यह कार्रवाई की गई। भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि इस्लामिया शब्द लिख देने से भ्रम पैदा हो रहा है।

इस्लामिया शब्द को हटवा दिया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में पिछले करीब 24 वर्षों से इस्लामिया शब्द लिखा हुआ है। विद्यालय में करीब 110 बच्चे पढ़ते हैं जिनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद वे खुद विद्यालय गये और इस्लामिया शब्द को हटवा दिया है। विद्यालय का नाम अब प्राथमिक विद्यालय गुलाबबाड़ी होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक रिजवाना परवीन ने बताया है कि 1994 में भी यहां पर सहायक अध्यापक थीं तब भी विद्यालय का नाम इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय ही था। यह कैसे हुआ और क्यों हुआ वहां के शिक्षकों को नहीं पता है। मामले में जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले यहां पर शुक्रवार को छुट्टी होती थी अब ऐसा नहीं हो रहा है अब यहां पर छुट्टी रविवार को हो रही है। मामले की रिपोर्ट प्रभारी जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव को भी भेजी जा रही है।

पत्रिका की खबर का असर

दो दिन पहले पत्रिका की ओर से यह मुददा बडे ही जोर शोर से उठाया गया था उसके बाद शिक्षा अधिकारियो की ओर उठाये जाने के बाद बडे स्तर पर जांच कराई गई जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल से इस्लामिंया शब्द का पुतवा दिया।