21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग, कानपुर में लगाए जाएंगे नए डिब्बे

रेलवे स्टाफ की सतर्कता से आज उत्तर मध्य रेलवे में बड़ा हादसा होने से बच गया। जब नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर क्लोन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई। ‌इस संबंध में एनसीआर के सीपीआरओ ने जानकारी दी। ‌

2 min read
Google source verification
नई दिल्ली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग, कानपुर में लगाए जाएंगे नए डिब्बे

दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में क्यों लगी आग, असली वजह आई सामने

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन इटावा स्टेशन के पहले सराय भूपत रेलवे स्टेशन को पास कर रही थी। उसी समय स्टेशन कर्मचारियों ने एस-1 कोच से धुआं उठाता देखा। यह देख उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन नई दिल्ली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस है। जिससे हटाए गए डिब्बों की जगह कानपुर में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ‌

नई दिल्ली से चलने के बाद 02570 का कानपुर के पहले कोई स्टॉपेज नहीं है। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी की स्पीड भी कम थी। बिहार में होने वाली छठ पूजा को देखते हुए नई दिल्ली में यात्रियों की काफी भीड़ है। ट्रेन भी खचाखच भरी थी। लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया। जले हुए डिब्बे का दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ‌यात्रियों का सामान पूरी तरह जल गया है। ‌

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग, डिब्बे जलकर खाक, लेटेस्ट अपडेट

क्या कहते हैं उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ

एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन को 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल पास कर रही थी। इसी दौरान स्टेशन कर्मी ने एस-1 ने धुआं उठता देखा। तत्काल सूचना देकर गाड़ी को खड़ा कराया गया। डिब्बे से यात्रियों को उतारा गया। फायर ब्रिगेड ने डिब्बे की आग को बुझाया। थोड़ी देर में गाड़ी चलने वाली है। ट्रेन से जो भी कोच हटाए गए हैं। उनकी जगह पर कानपुर में नया कोच लगाया जाएगा। जिससे यात्रियों को और सुविधा न हो। उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि रेलवे स्टाफ सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया है।