
गाडियों की बैटरी चुरा रहे दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य हुए मौके से फरार
इटावा. उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी 100 सेवाएं निर्विवाद रूप से बेहतरी से जुटी हुई है। इटावा जिले के फ्रैंड्स कॉलोनी इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर चोरी के इरादे से घुसे चोरों की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचने के बाद दो चोरों को पकड़ लिया गया।
चोरों को पुलिस ने दबोचा
कालपी सरकुर्लर रोड पर मधुवन वाटिका के पास अल्लाह रक्खा ट्रांसपोर्ट से रोजाना गाड़ियों में से बैटरी चोरी हो रही है। इस सूचना पर पीआरबी 1620 के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। सूचना देने वाले ने जानकारी करने पर बताया कि मेरी गाड़ियों की बैटरी चोरी करने 4 लोग आए हुए थे। आहट पर हम जाग गए तथा चोरों को घेर लिया। पुलिस कर्मियों ने सावधानी पूर्वक चारों तरफ से घेरकर छिपे बेठे दो बैटरी चोर पकड़ लिए और नाम पता पूछा तो एक ने नाम नदीम पुत्र सईद अहमद तथा दूसरे ने कलीम पुत्र जमील निवासी गाड़ीपुरा थाना कोतवाली बताया। जिनके पास से ताला काटने वाली लोहे की ब्लेट और एक बाल्टी पाई गई। दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
चोरों ने गुनाह किया कुबूल
चोरों ने अपना अपराध कबूल किया और माफी मागने लगे। अग्रिम कार्रवाई हेतु दोनों चोरों को थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यूपी 100 के पुलिस कर्मियों की बेहतर चुस्त सेवाओं की बदौलत ही कई बड़ी वारदातें होने से बाल-बाल बच गई है। इस सेवा के जवानों को उनके काम काज के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। क्योकिं ऐसे सजग पुलिस जनों की ही बदौलत इटावा में वारदातो पर अंकुश लग गया है।
Published on:
29 May 2018 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
