27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सांसदों के निलंबन पर कहा – पूरा विपक्ष इस्तीफा देकर चुनाव की मांग करें

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बीएसपी को भी नहीं छोड़ा‌। बोले दूरी तो दिखनी चाहिए। इसके साथ ही आईएनडीआईए गठबंधन पर भी विचार व्यक्त किये।

2 min read
Google source verification
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सांसदों के निलंबन पर कहा - पूरा विपक्ष इस्तीफा देकर चुनाव की मांग करें

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सांसदों के निलंबन पर कहा - पूरा विपक्ष इस्तीफा देकर चुनाव की मांग करें

उत्तर प्रदेश के इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष को इस्तीफा देकर चुनाव की मांग करनी चाहिए। ‌इसके साथ ही उन्होंने बीएसपी, आईएनडीआईए गठबंधन, निलंबन, प्रधानमंत्री पद के दावदारों पर भी अपने विचार व्यक्त किया। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पक्के तालाब के सुंदरीकरण के शिलान्यास के अवसर पर पहुंचे थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। जमकर नारेबाजी हुई।

यह भी पढ़ें: कानपुर: अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, कंटेनर में आलू के पीछे छुपाया गया 21 हजार बोतल

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बसपा की दूरी दिखनी चाहिए। बीजेपी के अनुसार यदि काम करेगी, तो उनके साथ काम नहीं हो सकता है। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ काम कर रहा है। 2024 में बीजेपी को हटाने का काम करेगी।

मिमिक्री एक कला है

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा झूठ बोलते हैं। बोले कोई यदि किसी की नकल कर लेता है तो उसे खुश होना चाहिए। मिमिक्री एक कला है। यदि किसी की आलोचना भी होती है। तो खुश होना चाहिए। आलोचना से ही आदमी बड़ा होता है।

बहुमत मिलने के बाद होगा चयन

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसका चयन कर लिया जाएगा। बहुत लोग हैं। प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को चुनने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

विपक्ष सामूहिक इस्तीफा दे

विपक्षी नेताओं के निलंबन पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों होते हैं। तभी लोकतंत्र मजबूत होता हैे। लेकिन जब लोकसभा में विपक्ष नहीं होगा तो जनता की बात कैसे रखी जाएगी। बीजेपी को आलोचना सुनने की समर्थ नहीं है। दीपक जी का काम होता है आलोचना करना लेकिन यह आलोचना सुना नहीं चाहते हैं। यदि विपक्ष नहीं होगा तो लोकतंत्र कहां है। निलंबन के बाद विपक्ष को लोकसभा से इस्तीफा दे देकर चुनाव की मांग करना चाहिए।