17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा: सुरक्षित दिवाली के लिए जान लें एसएसपी की एडवाइजरी, वरना हो सकता है नुकसान

इटावा में आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें पटाखे सहित अन्य मामलों पर क्या करना है और क्या नहीं करना है कि जानकारी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
इटावा:   सुरक्षित दिवाली के लिए जान लें एसएसपी की एडवाइजरी, वरना हो सकता है नुकसान

इटावा: सुरक्षित दिवाली के लिए जान लें एसएसपी की एडवाइजरी, वरना हो सकता है नुकसान

उत्तर प्रदेश के इटावा में धनतेरस दिवाली और आगामी अन्य त्योहारों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें आतिशबाजी को सुरक्षित रखने के उपाय बताए गए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी का भंडारण अज्वलनशील सामग्री से बने शेड या मकान में करें। जो कि बंद और सुरक्षित हो। जहां अनाधिकृत व्यक्तियों को न जाने दिया जाए। इसके साथ थी उन्होंने अन्य सावधानी भी बरतनी की सलाह दी है।

जारी एडवाइजरी में बताया गया कि कोई भी तेल से जलने वाली लैंप, गैस लैंप, खुली रोशनी का प्रयोग ना किया जाए। इसका प्रयोग स्टोर रूम से दूर पर किया जाए। भंडारण स्थल पर बिजली के तारों को दीवार या छत पर स्थिर किया जाए। उसे लटका कर ना रखा जाए। क्लोरेट युक्त आतिशबाजी, रंग, स्टार माचिस जैसे मध्यवर्ती को बड़े आवाज वाले पटाखों से दूर रखा जाए।

यह भी पढ़ें: 600 से अधिक मरीजों को लगाया डुप्लीकेट पेसमेकर, लिया दोगुनी से ज्यादा कीमत, पहुंचा जेल

चोरी या दुर्घटना की खबर स्थानीय पुलिस को दें

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए स्थल पर ही पटाखे को रखा और बेचा जाए। मौके पर अग्निशमन यंत्रों को भी अवश्य रखा जाए। किसी दुर्घटना, चोरी या भंडारण में कमी की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन और अनुज्ञापन अधिकारी को दें।