इटावा. इटावा में नया शहर और नौरंगाबाद दो जर्जर चौकियों को दुरुस्त कर लिया गया है । दोनों का आज धनतेरस के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में शुभारंभ कर दिया है ।
दोनों चौकियों की सूरत पूरी तरीके से बदल चुकी है । पहले इन चौकियों में इंसान तो क्या मवेशी भी बैठने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन इटावा के एसएसपी ने दोनों चौकियों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया और उसके बाद स्थानीय पुलिस अफसरों को इस बात के निर्देश दिए की इन दोनों चौकियों का दुरूस्तीकरण कराया जाए ताकि आम जनता को परेशानी और कठिनाई का सामना ना करना पड़े ।
बिल्कुल ऐसा ही हुआ भी स्थानीय पुलिस अफसरों ने दोनों चौकियों को स्थानीय जनमानस की मदद से दुरुस्त कराया और दुरुस्त कराने के बाद आज पूर्वाह्नन दोनों चौकियों का विधि विधान के साथ में एसएसपी के हाथों उद्घाटन भी कराया । एसएससी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इस मौके पर दोनों चौकियों की बदहाली से लेकर दुरुस्ती कर्ण की कहानी सबके सामने बयान की इसके साथ ही एसएसपी ने अब तक के कार्यकाल कर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि वैसे इटावा आने से पहले उनको इटावा के बारे में तमाम तरह के की जानकारियां दी गई थी लेकिन जब वे इटावा खुद पहुंच गया उसके बाद में इटावा के बारे में जो विरोधाभासी बातें कही जा रही थी वह यहां पर कहीं पर भी नजर आती हुई नहीं दिखाई दे रही है ।
दोनों चौकियों के शुभारंभ मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम बदन सिंह, एसपी सिटी डा. रामयश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट एसएन शुक्ला, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे, सीओ सैफई निर्मल सिंह बिष्ट, सीओ भरथना विकास जायसवाल, शहर कोतवाल राकेश भारती, फ्रेंड्स कालोनी इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद, इलाकाई सभासद रामसिंह रामू समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद थे।